November 21, 2024

श्री शाकम्भरी चालीसा | Shri Shakambhari Chalisa

॥ दोहा ॥

बन्दउ माँ शाकम्भरी, चरणगुरू का धरकर ध्यान ।
शाकम्भरी माँ चालीसा का, करे प्रख्यान ॥
आनन्दमयी जगदम्बिका, अनन्त रूप भण्डार ।
माँ शाकम्भरी की कृपा, बनी रहे हर बार ॥

॥ चौपाई ॥

शाकम्भरी माँ अति सुखकारी । पूर्ण ब्रह्म सदा दुःख हारी ॥१॥
कारण करण जगत की दाता । आनन्द चेतन विश्व विधाता ॥२॥
अमर जोत है मात तुम्हारी । तुम ही सदा भगतन हितकारी ॥३॥
महिमा अमित अथाह अर्पणा । ब्रह्म हरि हर मात अर्पणा ॥४॥

ज्ञान राशि हो दीन दयाली । शरणागत घर भरती खुशहाली ॥५॥
नारायणी तुम ब्रह्म प्रकाशी । जल-थल-नभ हो अविनाशी ॥६॥
कमल कान्तिमय शान्ति अनपा । जोत मन मर्यादा जोत स्वरुपा ॥७॥
जब जब भक्तों ने है ध्याई । जोत अपनी प्रकट हो आई ॥८॥

प्यारी बहन के संग विराजे । मात शताक्षि संग ही साजे ॥९॥
भीम भयंकर रूप कराली । तीसरी बहन की जोत निराली ॥१०॥
चौथी बहिन भ्रामरी तेरी । अद्भुत चंचल चित्त चितेरी ॥११॥
सम्मुख भैरव वीर खड़ा है । दानव दल से खूब लड़ा है ॥१२॥

शिव शंकर प्रभु भोले भण्डारी । सदा शाकम्भरी माँ का चेरा ॥१३॥
हाथ ध्वजा हनुमान विराजे । युद्ध भूमि में माँ संग साजे ॥१४॥
काल रात्रि धारे कराली । बहिन मात की अति विकराली ॥१५॥
दश विद्या नव दुर्गा आदि । ध्याते तुम्हें परमार्थ वादि ॥१६॥

अष्ट सिद्धि गणपति जी दाता । बाल रूप शरणागत माता ॥१७॥
माँ भण्डारे के रखवारी । प्रथम पूजने के अधिकारी ॥१८॥
जग की एक भ्रमण की कारण । शिव शक्ति हो दुष्ट विदारण ॥१९॥
भूरा देव लौकड़ा दूजा । जिसकी होती पहली पूजा ॥२०॥

बली बजरंगी तेरा चेरा । चले संग यश गाता तेरा ॥२१॥
पाँच कोस की खोल तुम्हारी । तेरी लीला अति विस्तारी ॥२२॥
रक्त दन्तिका तुम्हीं बनी हो । रक्त पान कर असुर हनी हो ॥२३॥
रक्त बीज का नाश किया था । छिन्न मस्तिका रूप लिया था ॥२४॥

सिद्ध योगिनी सहस्या राजे । सात कुण्ड में आप विराजे ॥२५॥
रूप मराल का तुमने धारा । भोजन दे दे जन जन तारा ॥२६॥
शोक पात से मुनि जन तारे । शोक पात जन दुःख निवारे ॥२७॥
भद्र काली कमलेश्वर आई । कान्त शिवा भगतन सुखदाई ॥२८॥

भोग भण्डारा हलवा पूरी । ध्वजा नारियल तिलक सिंदुरी ॥२९॥
लाल चुनरी लगती प्यारी । ये ही भेंट ले दुःख निवारी ॥३०॥
अंधे को तुम नयन दिखाती । कोढ़ी काया सफल बनाती ॥३१॥
बाँझन के घर बाल खिलाती । निर्धन को धन खूब दिलाती ॥३२॥

सुख दे दे भगत को तारे । साधु सज्जन काज संवारे ॥३३॥
भूमण्डल से जोत प्रकाशी । शाकम्भरी माँ दुःख की नाशी ॥३४॥
मधुर मधुर मुस्कान तुम्हारी । जन्म जन्म पहचान हमारी ॥३५॥
चरण कमल तेरे बलिहारी । जै जै जै जग जननी तुम्हारी ॥३६॥

कान्ता चालीसा अति सुखकारी । संकट दुःख दुविधा सब टारी ॥३७॥
जो कोई जन चालीसा गावे । मात कृपा अति सुख पावे ॥३८॥
कान्ता प्रसाद जगाधरी वासी । भाव शाकम्भरी तत्व प्रकाशी ॥३९॥
बार बार कहें कर जोरी । विनती सुन शाकम्भरी मोरी ॥४०॥

मैं सेवक हूँ दास तुम्हारा । जननी करना भव निस्तारा ॥४१॥
यह सौ बार पाठ करे कोई । मातु कृपा अधिकारी सोई ॥४२॥
संकट कष्ट को मात निवारे । शोक मोह शत्रु न संहारे ॥४३॥
निर्धन धन सुख सम्पत्ति पावे । श्रद्धा भक्ति से चालीसा गावे ॥४४॥

नौ रात्रों तक दीप जगावे । सपरिवार मगन हो गावे ॥४५॥
प्रेम से पाठ करे मन लाई । कान्त शाकम्भरी अति सुखदाई ॥४६॥ 

॥ दोहा ॥

दुर्गा सुर संहारणि, करणि जग के काज ।
शाकम्भरी जननि शिवे, रखना मेरी लाज ॥
युग युग तक व्रत तेरा, करे भक्त उद्धार ।
वो ही तेरा लाड़ला, आवे तेरे द्वार ॥

॥ इति श्री शाकम्भरी चालीसा संपूर्णम् ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *